पथरी के कुछ देसी इलाज

function disableselect(e) { return false } function reEnable() { return true } document.onselectstart = new Function(“return false”) if (window.sidebar) { document.onmousedown = disableselect // for mozilla document.onclick = reEnable } function clickIE() { if (document.all) { (message); return false; } } document.oncontextmenu = new Function(“return false”) var element = document.getElementById(‘tbl’); element.onmousedown = function () { return false; } // For Mozilla Browser

1.तुलसी के बीज का हिमजीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ लेने से मूत्र पिंड में फंसी पथरी निकल जाती है।


2. एक मूली को खोखला करने के बाद उसमे बीस-बीस ग्राम गाजर शलगम के बीज भर दें, उसके बाद मूली को भून लें,उसके बाद मूली से बीज निकाल कर पीस लें। सुबह पांच या छ: ग्राम पानी के साथ एक माह तक पीते रहे,पथरी और पेशाब वाली बीमारियों में फायदा मिलेगा। 
 
3. जीरे को मिश्री की चाशनी बनाकर उसमें या शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है।   


4. यदि मूत्र पिंड में पथरी हो और पेशाब रुक रुक कर आना चालू हो गया है तो एक गाजर को नित्य खाना चालू कर देना चाहिये।   

पथरी से बचने के तरीके– ज्यादा पानी पीएं।


– आहार में प्रोटीन, नाइट्रोजन तथा सोडियम की मात्रा कम हो।


– चाकलेट, सोयाबीन, मूंगफली, पालक आदि का सेवन बहुत ज्यादा न करें।


– आवश्यकता से अधिक कोल्डड्रिंक्स भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।


– विटामिन-सी की भारी मात्रा न ली जाय।


– नारंगी आदि का रस (जूस) लेने से पथरी का खतरा कम होता है।


– हर महीने में पांच दिन एक छोटी चम्मच अजवाइन लेकर उसे पानी से निगल जाएं। 

Leave a Comment