10 माने हुए रामबाण नुस्खे….ये पथरी को बाहर कर देंगे
– नारियल पानी पीने से पथरी निकल जाती है। जौ का पानी पीने से भी पथरी निकल जाती है।
– पका हुआ जामुन खाने से पथरी रोग में आराम मिलता है। आंवले का चूर्ण मूली के साथ खाने से मूत्राशय की पथरी में लाभ होता है।
– जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच ठंडे पानी से रोज तीन बार लेने से लाभ होता है।
– सहजन की सब्जी खाने से गुर्दे की पथरी टूटकर बाहर निकल जाती है। आम के पत्ते छांव में सुखाकर बहुत बारीक पीस लें और आठ ग्राम रोज पानी के साथ लें।
– मिश्री, सौंफ, सूखा धनिया सभी को 50-50 ग्राम मात्रा में लेकर को डेढ़ लीटर पानी में रात को भिगोकर रख दें। शाम को छानकर इन्हें पीसकर इसी पानी में घोलकर छान कर पीएं। एक बार में पूरा न पी पाएं तो कुछ समय बाद फिर पीएं।
– चाय, कॉफी व अन्य पेय पदार्थ, जिनमें कैफीन पाया जाता है, न पीएं। साथ ही कोल्डड्रिंक का सेवन न करें।
– पथरी के रोगियों को टमाटर,पालक आदि के सेवन में संयम बरतना चाहिए।